Sarkari Yojana With Pmmodiyojana

केन्द्र योजना​

सरकारी योजना

पीएम मोदी योजना

लोन योजना

महिला योजना

किसान योजना

बेटी योजना

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025: Apply Online And Check Status

WhatsApp Group Join Now

बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा देने और कृषि उत्पादकता में वृद्धि करने के लिए Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत किसानो को बोरिंग और मोटर पंप सेट स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाती है।  अगर आप भी बिहार के किसान है और आपके खेत में सिचाई के लिए पानी की सुविधा नहीं है तो आप जल्द से जल्द मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2025 में आवेदन करके अपने खेत में बोरिंग या मोटर पंप सेट लगवा ले।

क्युकी इस योजना इस साल की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब आप सोच रहे होंगे की आवेदन कैसे करे? तो आपको बिलकुल भी सोचने की ज़रुत नहीं है। क्युकी इस लेख में निचे आवेदन से जुडी सभी आवश्यक जानकारी दी हुई है।

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025

लघु जल संसाधन विभाग बिहार द्वारा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के द्वारा किसानों को बोरिंग और मोटर पंप सेट के लिए सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी पात्र किसानो को उनकी  श्रेणी के आधार पर दी जाती है। सरकार यह योजना इसलिए चला रही है ताकि किसनो को खेती करते समय आने वाली पानी की समस्या से ना जूझना पड़े और राज्य में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिल सके। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। जिससे किसानो के समय और पैसो दोनों बचते है। किसान निजी नलकूप पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

Read Also :- Bihar MGNREGA Yojana

बिहार सरकार का Bihar Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana को शुरू करने का कदम बहुत ही सही साबित हो रहा है। क्योंकि इसके जरिए राज्य के वह किसान भाई जोअपने खेत में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करने में असमर्थ थे। अब वह खुद का बोरिंग और मोटर पंप लगवा रहे है, जो राज्य के किसानो और  कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत अच्छी बात है।

मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2025 का उद्देश्य

बिहार सरकार का मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2025 को शुरू करने का उद्देश्य किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा प्रदान करना है और राज्य में कृषि को बढ़ावा देना है। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि कुछ किसान भाई निजी नलकूप और मोटर पंप लगवाने के लिए वित्तीय रूप से सक्षम नहीं होते हैं। जिसके कारण उन्हें सिंचाई  करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब किसान भाई Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana के जरिए सब्सिडी प्राप्त करके कम पैसों में मोटर पंप और निजी नलकूप लगवा सकेंगे।  जिससे उन्हें कृषि करने में आसानी होगी और साथ ही उनकी आय में भी वृद्धि होगी।

Main Points Of Bihar Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 

योजना का नामMukhyamantri Niji Nalkup Yojana 
योजना का प्रकारबिहार राज्य सरकारी योजना
उद्देश्यबोरिंग और मोटर पंप सेट स्थापित करने के लिए सब्सिडी देना
लाभार्थीबिहार के किसान भाई
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 जनवरी 2025
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंकClick Here

मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2025 में दिया जाना लाभ

नलकूप (बोरिंग) के लिए अनुदान

इस योजना का लाभ 15 से 70 मीटर गहराई तक के बोरिंग पर मिलेगा। किसान को प्रति मीटर के हिसाब से अनुदान मिलेगा जो किसानों की श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है जो निचे टैबल में बताया गया है।

आइटमसामान्य वर्गपिछड़ा/अति पिछड़ा वर्गअनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग
बोरिंग प्रति मीटर (15-70 मीटर)₹600₹840₹960

मोटर पंप के लिए              अनुदान

सरकार द्वारा 2HP से लेकर 5HP तक के मोटर पंप पर अनुदान दिया जाएगा। जो किसानो को उनकी श्रेणी के आधार पर दिया जायेगा। जिसका विवरण नीचे टेबल में है |

आइटमसामान्य वर्गपिछड़ा/अति पिछड़ा वर्गअनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग
2 HP मोटर पंप₹10,000₹14,000₹16,000
3 HP मोटर पंप₹12,500₹17,500₹20,000
5 HP मोटर पंप₹15,000₹21,000₹24,000

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025- महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2025
आवेदन का प्रकारOnline

बिहार निजी नलकूप योजना योजना की ज़रूरी शर्ते

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते निर्धारित की गयी हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार है-

  • 4-6 इंच व्यास के निजी नलकूपो (15 से 70 मीटर गहराई तक) के लिए अनुदान का प्रावधान है।
  • किसान को केवल 2-5 HP के मोटर पंप सेट पर अनुदान दिया जायेगा।
  • अनुदान का भुगतान दो चरणों में DBT के माध्यम से किया जाएगा।
  • कृषि योग्य भूमि वाले किसानो को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा
  • एक किसान सिर्फ एक ही बार इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • अतिदोहित और संकटग्रस्त क्षेत्रों में इस योजना को लागू नहीं किया गया है जैसा कि केंद्रीय भू-जल बोर्ड ने चिन्हित किया है।

Read Also :- Mukhyamantri Udyami Yojana 

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • भू-धारकता प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • निजी नलकूप स्थल का फोटो।

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 में आवेदन कैसे करे

 जो भी इच्छुक किसान इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें बिल्कुल भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। क्युकी आवेदन करने की प्रक्रिया हमने नीचे बहुत ही आसान भाषा में बता रखी है।  जिसे फॉलो करके आप आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते है।

Nalkup Yojana
  • उसके बाद वेबसाइट  के होम पेज पर “आवेदन”का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके आवेदन करे पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा। जिसपर आवेदन फॉर्म होगा।
  • यहाँ आपको आपसे मांगी गयी सभी जानकरी को दर्ज करना है
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है।
  • अब आवेदन फॉर्म को दोबारा चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
  • इस तरह आप Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 Apply Online कर सकते हो।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs )

मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना दावा करने के कितने दिन बाद पैसा मिलता है ?

इस योजना के तहत आवेदन पत्र स्वीकार होने के बाद 60 दिनों के भीतर आवेदित स्थल पर किसान द्वारा बोरिंग गाड़कर अनुदान का दवा पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी है। जिसके बाद लाभार्थी किसान को अनुदान का पैसा दिया जाता है।

बिहार निजी नलकूप योजना क्या है?

बिहार निजी नलकूप योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी योजना है। इसके जरिएकिसानो को खेत में सिचाई के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बोरिंग और मोटर पंप सेट के लिए सब्सिडी दी जाती है।

Leave a Comment