Sarkari Yojana With Pmmodiyojana

केन्द्र योजना​

सरकारी योजना

पीएम मोदी योजना

लोन योजना

महिला योजना

किसान योजना

बेटी योजना

mmpby rajasthan gov in Registration | Mangla Pashu Bima Yojana Apply Online And Last Date

WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई एक पहल है। इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों और पशुपालकों को उनके मवेशियों के स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ी समस्याओं से बचाव के लिए बीमा कवर प्रदान किया जायेगा। जब कोई पशु बीमार या मृत हो जाता है तो इसके कारण पशुपालकों को काफी आर्थिक नुकसान होता है और इस योजना के तहत उन्हें इस नुकसान से बचाव मिलता है। mmpby rajasthan gov in Registration के माध्यम से पशुपालको को उनके अमूल्य पशुधन के लिए वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होगी जिससे उनको पशुधन की हानि पर आर्थिक सहायता और पशु हानि पर मुआवजा मिल सके।

Table of Contents

mmpby rajasthan gov in Registration 2025

राजस्थान सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना 2025 का सुभारम्भं किया है इस योजना के माध्यम से पशुपालकों को दुधारू पशुओं पर बीमा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जिसमें गांय भेंस एंव ऊट पर 40 हजार रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा और भेड़, बकरी के लिए 4000 रुपये का बीमा पशुपालकों को मुहैया कराया जायेगा। राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना के तहत पहले चरण में 5-5 लाख दुधारू गाय/भेंस, 5-5 लाख भेंड़/बकरी एंव 1 लाख ऊंट जैसे पशुओ बीमा कवर कराया जायेगा। राजस्थान सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना के लिए 400 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।

राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाया गया है। अब आप अपने घर बैठे mmpby rajasthan gov in Apply Online के माध्यम से आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हो।

PM Kisan 19th Installment Date

मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य

मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को दुधारू पशुओं को स्वास्थ्य और जीवन को लेकर आने वाली वित्तीय समस्याओं से बचाना है। राज्य में अधिकांश पशुपालक अपनी आजीविका के लिए पशुओ पर निर्भर रहते हैं और किसी भी कारणवश अगरपशु बीमार हो जाते हैं या मृत्यु हो जाती है तो इससे उनके जीवन स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इस योजना के अंतर्गत जब कोई पशु दुर्घटना या बीमारी के कारण मरा या घायल होता है तो पशुपालक को आर्थिक सहायता मिलती है जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके और उनका जीवन सामान्य बना रहे।

इस योजना के पहले चरण मे 5-5 लाख दुधारू गाय/भेंस, 5-5 लाख भेंड़/बकरी एंव 1 लाख ऊंट जैसे पशुओ का बीमा कराया जाएगा। इच्छुक नागरिक आधिकारिक पर शारीरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य तथ्य mmpby rajasthan.gov.in Online Apply 2024-25

आर्टिकलmmpby rajasthan.gov.in Online Apply 2024-25
योजना का नाममंगला पशु बीमा योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष2025
राज्यराजस्थान
सम्बन्धित विभागपशुपालन विभाग
लाभार्थीराज्य के पशुपालक
उद्देश्यअमूल्य पशुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
लाभपशुओं पर बीमा सुविधा
बजट राशी400 करोड़ रुपये।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://mmpby.rajasthan.gov.in/

mmpby rajasthan gov in Registration की महत्वपूर्ण तिथियां

आयोजनमहत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू13 दिसंबर 2024
रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि12 जनवरी 2025

पशुओ पर दी जाने वाली बीमा राशी का विवरण

पशु का प्रकारबीमा राशी निर्धारण का आधारअधिकतम मूल्य
गाय3000 रुपये प्रति लीटर दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन40,000 रुपेय।
भैंस4000 रुपये प्रति लीटर दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन40,000 रुपेय।
(मादा) बकरी4000 रुपेय।
(मादा) भैड़4000 रुपेय।
ऊंट40,000 रुपेय।

Bima Sakhi Yojana

पशुओं के बीमा हेतु निर्धारित आयु का विवरण

पशु का प्रकारबीमा के लिए आयु सीमा
गाय3 से 12 वर्ष
भैंस4 से 12 वर्ष
(मादा) बकरी1 से 6 वर्ष
(मादा) भेड़1 से 6 वर्ष
ऊंट (नर/मादा)2 से 15 वर्ष

आप किन परिस्थितियों में पशु बीमा के लिए दावा कर सकते हैं?

  • सड़क दुर्घटना
  • आग लगने पर
  • प्राकृतिक आपदा
  • आकाशीय बिजली गिरने पर
  • बीमारी की अवस्था मे
  • जहरीली घास खाना
  • सर्प या कीड़ा काटने पर

मंगला पशु बीमा योजना 2025 के लाभ तथा विशेषताएं

  • मंगला पशु बीमा योजना को राजस्थान के पधुपालको के लिए शुरु की गई है।
  • राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के तहत पहले 5-5 लाख दुधारु गाय/भैंस, 5-5 लाख भेड़/बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंशीय पशुओं का बीमा कवर किया जायेगा।
  • प्रदेश के सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक पात्र होंगे।
  • राजस्थान सरकार के द्वारा मंगल पशु बीमा योजना के लिए 400 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • बीमा राशि का निर्धारण पशु की नस्ल, उम्र व दुग्ध उत्पादन क्षमता के आधार किया जाएगा।
  • मंगला पशु बीमा योजना के तहत गांय भेंस एंव ऊट पर 40 हजार रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा
  • पशुपालकों को बीमा विभाग के एप/सॉफ्टवेयर पर आवेदन करना होगा।

mmpby rajasthan gov in Registration के लिए पात्रता

  • आवेदक पशुपालक को राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • mmpby rajasthan gov in Registration करने के लिए जन आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक पेशे से एक किसान या पशुपालन होना चाहिए।
  • चयनित पशुपालक के अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का निशुल्क बीमा किया जाएगा।
  • इस बीमा योजना का लाभ केवल उन्ही पशुओ को मिलेगा जो किसी अन्य योजना के तहत बीमित नही है।

आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़़ फोटो
  • मोबाइल नम्बर

mmpby rajasthan gov in Registration 2025 कैसे करें?

  • आवेदक को सबसे पहले मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
mmpby rajasthan gov in Registration 2025
  • आप अब वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगे यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आप अगले पेज पर “में पंजीकरण के उद्देश्य से जन आधार के उपयोग के लिए अपनी सहमति देता हूं मैने सभी नियम व शर्ते पढ़ ली है” चेक करे।
  • आप अब जन आधार कार्ड संख्या को दर्ज कर Fetch Details के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आप ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने अब मंगला पशु बीमा योजना का आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • आपसे अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आप अब अपने आवश्यक दस्तवेज को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
  • अंत में सभी जानकारी के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे।

सम्पर्क विवरण

हेल्पलाइन कान्टैक्ट नंबर: 0141-2742709

E-mail: it.ah@rajasthan.gov.in

FAQs

मंगला पशु बीमा योजना क्या है?

मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को उनके पशुओं पर सुरक्षा बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

mmpby rajasthan gov in Registration करने की अंतिम तिथि क्या है?

mmpby rajasthan gov in Registration करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य क्या है?

मंगला पशु बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालको को उनके अमूल्य पशुधन पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।

Mangla Pashu Beema Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Mangla Pashu Beema Yojana की आधिकारिक वेबसाइट mmpby.rajasthan.gov.in है।

सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत कितने करोड़ रुयेय का बजट निर्धारित किया गया है?

सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 400 करोड़ रुयेय का बजट निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment