हमारे देश के हर नौजवान युवा का एक सपना होता है कि वह भारतीय सेवा, पुलिस या अर्धसैनिक बलों में भर्ती होकर देश की सेवा कर सके। युवाओं की इस सोच को मध्य प्रदेश सरकार ने ध्यान में रखते हुए अपने यहां एक बहुत ही क्रांतिकारी योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना का नाम MP Parth Yojana 2025 है। इसके तहत युवाओं को भारतीय सेवा, पुलिस या अर्धसैनिक बलों में भर्ती पूर्व शारीरिक फिटनेस और लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। सरकार ने योजना खासकर उन युवाओं के लिए शुरू की है जो इन प्रतिष्ठित बलों में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते है। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस क्रांतिकारी योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को नीचे तक पढ़िए। क्योंकि इस आर्टिकल में पार्थ योजना से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद है।
Table of Contents
MP Parth Yojana 2025 क्या है ?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 8 जनवरी 2025 को राज्य स्तरीय युवा उत्सव समापन समारोह के दौरान पार्थ योजना की शुरुआत की है। PARTH योजना का पूरा नाम पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एण्ड हुनर (Police Recruitment Training and Hunar) है। इस योजना के जरिये मध्य प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस पैरा मिलिट्री आदि में भर्ती से पहले शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा
युवाओं को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये ट्रेनिंग विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी। ट्रेनिंग सेंटरों को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा संचालित किया जायेगा। इसके लिये ग्रामीण युवा समन्वयक और विभागीय कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जायेगा। भर्ती से पहले दी जाने वाली ट्रेनिंग स्ववित्त पोषित होगी। यानि की ट्रेनिंग लेने वाले युवाओ को हर महीने निर्धारित फीस देनी होगी। ट्रेनिंग फीस का निर्धारण संबंधित खेल अधोसंरचना के लिये गठित खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा किया जायेगा।
MP Parth Yojana का उद्देश्य
Parth Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस पैरा मिलिट्री आदि में भर्ती प्रक्रिया से पहले शारीरिक फिटनेस, मानसिक तैयारी और लिखित परीक्षा की तैयारी में सहायता करना है। यह योजना राज्य के नौजवान युवाओं को उनके जीवन में एक स्थिर और सामान जनक करियर बनाने काअवसर प्रदान करने के लिए बनायीं गयी है। खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया है की यह योजना प्रदेश के देशभक्त एवं उर्जावान युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये तैयार की गई है।
Main Point Of Parth Yojana
योजना का नाम | MP Parth Yojana |
किसने शुरू की है | मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने |
कब शुरू की गई | 8 जनवरी 2025 को |
राज्य | मध्य प्रदेश |
उद्देश्य | भारतीय सेवा, पुलिस या अर्धसैनिक बलों में भर्ती पूर्व शारीरिक फिटनेस और लिखित परीक्षा की तैयारी करवाना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नौजवान योजना |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
आधिकारिक पोर्टल | जल्द लॉन्च किया जाएगा |
युवाओं को प्रशिक्षण पाने के लिए देना होगा शुल्क
इस योजना के तहत खेल विभाग के संभाग स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं को प्रशिक्षण लेने के लिए एक निश्चित फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस युवाओं की भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारियो का एक हिस्सा होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार एक युवा पोर्टल विकसित करने की योजना बना रही है। जिसके माध्यम से युवा इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से योजना की पूरी जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, प्रशिक्षण केंद्र की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि युवाओं को इस योजना की जानकारी आसानी से ऑनलाइन प्राप्त होती रहे।
Parth Yojana के लाभ
- प्रदेश के युवा इसके जरिए भर्ती से पहले ही शारीरिक फिटनेस और लिखित परीक्षा की तैयारी की पूरी सुविधा प्राप्त कर पाएंगे। जिससे वह भर्ती के लिए दिए जाने वाले फिटनेस और लिखित परीक्षा को बिना किसी नकारात्मक सोच के दे सकेंगे।
- इस योजना के शुरू होने से भारतीय सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यह ‘पार्थ’ योजना उन युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी जो भारतीय सेवा, पुलिस या अर्धसैनिक बलों में शामिल होना चाहते हैं
- यह योजना न केवल युवाओं को रोजगार प्रदान करने में सहायता करेगी बल्कि उन्हें राष्ट्रीय सेवा में भागीदार बनाने का अवसर भी प्रदान करेगी
- आने वाले समय में यह योजना प्रदेश में बहुत ही लाभकारी साबित होने वाली है क्योंकि इसके जरिए देश सेवा में भाग लेने वाले हजारों नौजवान युवाओं का सपना साकार होगा।
प्रशिक्षको की क्या होगी योग्यता ?
- शारीरिक दक्षता हेतु निश्चित मानदेय पर रखे जाने वाले प्रशिक्षक की न्यूनतम अर्हता बीपीएड/बीपीई/एनआईएस डिप्लोमा होनी चाहिए एवं राज्य स्तर का एथलेटिक खेल का खिलाड़ी होना ज़रूरी है।
- लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) और व्यक्तित्व विकास के लिये विषय विशेषज्ञ शासकीय/अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी की सेवाएं पार्ट टाइम ली जायेगी।
- स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ की सेवाएं शासकीय/अर्द्ध शासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के अलावा अन्य योग्य व्यक्ति की सेवाएं लेने का निर्णय खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति लेगी।
Parth Yojana की पात्रता और दस्तावेज
अभी फिलहाल इस योजना को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुरू किया गया है जल्द ही इस योजना में कौन आवेदन कर सकता है और आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज की ज़रूरत होगी इसकी जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी। जब यह जानकारी सार्वजनिक की जाएगी तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे। इसलिए इस आर्टिकल के साथ बने रहिये|
Parth Yojana Registration कैसे करे
सरकार द्वारा इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इस पोर्टल की सहायता से इच्छुक युवा इस योजना में आवेदन कर सकेंगे। अभी युवाओं को आवेदन करने के लिए इस पोर्टल के विकसित होने तक का इंतजार करना होगा। जब सरकार इस योजना का पोर्टल विकसित कर देगी तब आप इस योजना में आवेदन कर सकेगे।