Sarkari Yojana With Pmmodiyojana

केन्द्र योजना​

सरकारी योजना

पीएम मोदी योजना

लोन योजना

महिला योजना

किसान योजना

बेटी योजना

Subhadra Yojana New List Name Check Online 2025: Check Eligibility And Online Apply, Check Status

WhatsApp Group Join Now

Subhadra Yojana List Name Check :- ओडिशा सरकार के द्वारा महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए सुभद्रा योजना शुरू की गई है। ओडिशा सरकार के द्वारा सुभद्रा योजना ऐसी महिलाओ के लिए शुरु की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद हैं। इस योजना के अंतर्गत गरीब और वंचित महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के माध्यम से विवाहित महिलाओं को ₹50,000 रूपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। ताकि इस राशि को प्राप्ति कर महिला अपना छोटा मोटा व्यसाय शुरु कर सके और अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सके। यदि आपने भी सुभद्रा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है और आप अब Subhadra Yojana List Name Check करना चाहते हो तो आपका यह आर्टिकल अंत तक आवश्यक पढ़ना होगा।

Subhadra Yojana 2025 क्या है?

ओडिशा सरकार के द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ के लिए Subhadra Yojana 2025 का संचालन किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ को प्रतिवर्ष 50 हजार रूपए की राशि आर्थिक सहयता के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य की बेसहारा एवं विवाहित महिलाओ को दिया जायेगा ताकि वह कोई छोटा मोटा व्यसाय शुरु करे और अपनी रोज मर्रे के खर्चो को पूरा कर सके इसलिए ऐसी महिलाओ को दूसरे के ऊपर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकेंगी और आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

Subhadra Yojana List Name Check Overview

योजना का नामOdisha Subhadra Yojana
मुख्य उद्देश्यमहिलाओ की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना
प्रतिवर्ष10000 की राशि एंव 50000 तक की राशि पूरी 5 साल
अफिसियाल वेबसाईटhttps://subhadra.odisha.gov.in/
कब शुरू होगी17 sep 2024
अन्य सुविधाएक्रडिट कार्ड की सुविधा
कब तक2028-2029 (5 साल तक )

सुभद्रा योजना ओडिशा के लिए पात्रता मानदंड

  • इस योजना लाभ ओडिशा की महिलाओ को दिया जायेगा।
  • आवेदक महिला की आयु 21 to 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला के परिवार में कोई आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक महिला के पास बैंक खाता होना चाहिए।

Read Also :- Subhadra Yojana NPCI

Financial Assistance Provided

Yearly AssistanceTotal AmountDurationInstallments Per Year
₹10,000₹50,0005 years2 installments (₹5,000)

आवश्यक दस्तावेज

पैन कार्ड
आयु प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
बैंक खाता विवरण

Subhadra Yojana List 2025 PDF – डाउनलोड कैसे करें?

  • आवेदक महिला को सबसे पहले सुभद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब होमपेज पर थोड़ा नीचे जाएँ और “Beneficiary List” के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने अब योजना की सूचि इस प्रकार खुल कर आ जाएगी।
  • आप अब अपने District, Block अथवा ULB (Urban Local Body) और फिर ग्राम पंचायत अथवा वार्ड का चुनाव करके View के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • आप जैसे ही view के बटन पर क्लिक करेंगे आपके कुछ उस तरह से PDF डाउनलोड icon दिखायी देंगे।
Download Beneficiary List PDF
  • Approved List PDF डाउनलोड करने के लिए “Approved List” के नीचे वाला PDF link क्लिक करें और “Rejected List” डाउनलोड करने के लिए “Rejected List” के नीचे वाला PDF डाउनलोड करने के लिए चयन करे।

सुभद्रा योजना Approved List PDF 2025 – New List

  • आपके सामने Approved Beneficiary List PDF कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी और PDF में सबसे ऊपर “Eligible Report” लिखा हुआ है उसपर क्लिक करना होगा।
  • सुभद्रा योजना की approved लिस्ट PDF में ग्राम पंचायत / वार्ड का नाम, आवेदक की Application ID, नाम, और पिता अथवा पति का नाम दिया गया है।

How to Check Subhadra Yojana List and Status?

  • आपको सबसे पहले सुभद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको अब होम पेज पर Check Form Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आप अपना आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर या आधार नंबर भरें।
  • इसके पश्चात आप सेंड ओटीपी के विकल्प पर करना होगा।
  • जाँचें कि आपका नाम सुभद्रा योजना सूची में है या नहीं।

सुभद्रा योजना हेल्पलाइन

अगर आपको योजना से संबंधित कोई जानकारी चाहिए या सूची में अपना नाम जांचने में कोई समस्या है, तो आप निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:

  • हेल्पलाइन नंबर: 1800-345-6789
  • ईमेल: subhadra-yojana@odisha.gov.in
  • वेबसाइट: subhadra.odisha.gov.in

सुभद्रा योजना अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सुभद्रा योजना क्या है?

सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की एक योजना है जो विवाहित महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए ₹50,000 प्रदान करती है।

सुभद्रा योजना सूची में कौन शामिल है?

ओडिशा में विवाहित महिलाएँ जो पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं और सफलतापूर्वक आवेदन करती हैं, उनका नाम सुभद्रा योजना सूची में शामिल किया जाएगा।

मैं सुभद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करूँ?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, पंजीकरण करें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और फ़ॉर्म ऑनलाइन जमा करें।

Leave a Comment