Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana 2025:- राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही खास योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम Mangla Pashu Bima Yojana है। इसके तहत सरकार द्वारा गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट का बीमा करवाया जाएगा ताकि इनकी आकस्मिक मृत्यु पर पशुपालक परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान किया जा सके। जो भी इच्छुक पशुपालक इस योजना में अपने पशुओ का बिमा करवाना चाहते है तो वह इस लेख को ज़रूर पढ़े। इस लेख में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाय, इसमें कौन अपने पशुओं का बीमा करवा सकता है, बीमा करवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी आदि के बारे में सभी जानकरी मोजूद है।
Table of Contents
Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana 2025
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुये वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना को शुरू करने का घोषणा की थी। योजना की घोषणा 400 करोड़ रुपए के प्रारंभिक बजट के साथ राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार ने की थी । इस योजना के पहले चरण में 21 लाख पशुओं का फ्री में बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 5-5 लाख दुधारू गाय/भैंस, 5-5 लाख बकरी और भेड़ होंगे, 1 लाख ऊंट शामिल होंगे । अगर Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana के तहत बीमित पशु की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो पशुपालको को मुआवजा दिया जायेगा गाय, भैंस और ऊंट के लिए ₹40,000 का दिए जायेगे । भेड़-बकरी के लिए ₹4,000 का मुआवजा दिया जायेगा। बीमा केवल एक साल के लिए ही होगा।
योजना की सबसे ख़ास बात यह है की पशुपालक को कोई बीमा प्रीमियम नहीं देना होगा और पूरी प्रक्रिया बिलकुल फ्री होगी। सरकार ने मुआवजे की राशि के भुगतान के लिए पशुओं को यूनिटों में बांटा है । पहली यूनिट में बड़ा पशु और दूसरी में छोटे-छोट 10 पशुओं की एक यूनिट बनाई गई है ।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य प्रदेश के पशुपालकों के अमूल्य पशुधन का बीमा कर उन्हें वित्तीय सुरक्षा/आर्थिक सुदृढ़िकरण प्रदान करना है। क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि जब पशुपालकों के पशुओं की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ता है। कई बार अधिक नुकसान हो जाने के कारण कई पशुपालक पशुपालन का व्यवसाय तक छोड़ देते हैं। लेकिन अब Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana के शुरू हो जाने से पशुपालकों को यह भरोसा मिलेगा की अगर किसी कारण उनके पशुओं की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उन्हें मुआवजा राशि मिलेगी। जिससे वह हमेशा पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित रहेंगे। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना प्रदेश के पशुधन के लिए एक सुरक्षा कवच के रूप काम करेगी। जिससे पशुपालक निश्चिंत होकर पशुपालन कर सकते हैं।
Main point of Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana
योजना का नाम | Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana |
कब शुरू की घोषणा हुई थी | 10 जुलाई 2024 को |
उद्देश्य | राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | राज्य के पशुपालक परिवार |
किन पशुओं का बीमा कराया जा सकता है | गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट का |
आवेदन करने की प्रक्रिया | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mmpby.rajasthan.gov.in/ |
बीमा पॉलिसी समाप्त मानी जाएगी
राजस्थान सरकार के द्वारा पशुपालक द्वारा पशु की बिक्री, उपहार दिए जाने की स्थिति में बीमा पॉलिसी समाप्त मानी जाएगी। किसान के पशु बीमित पशु की मृत्यु होने पर पशुपालक द्वारा शीघ्र ही इसकी सूचना बीमा विभाग को देनी होगी। बीमा प्रतिनिधि द्वारा सर्वे तथा पशु चिकित्सक द्वारा मृत पशु का पोस्टमॉर्टम परीक्षण कर समस्त प्रक्रिया को निर्धारित सॉफ्टवेयर एप में स्ट्रोंग किया जायेगा।
यह भी पढ़े :- JDA Jaipur New Residential Scheme
Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana के लाभ एवं विशेषताय
- मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को देशी/संकर दूध देने वाले पशु यथा-गाय एवं भैंस, भारवाहक पशु-ऊँट/ऊँटनी एवं अन्य छोटे रोमन्थी पशु जैसे बकरी व भेड़ पर एक साल के लिये निःशुल्क बीमा का लाभ दिया जायेगा।
- योजना के पहले चरण में 21 लाख पशुओं का फ्री में बीमा किया जायेगा जिसमें 5-5 लाख दुधारू गाय/भैंस, 5-5 लाख बकरी और भेड़ होंगे, 1 लाख ऊंट शामिल है।
- राजस्थान के सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक, गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, सभी लखपती दीदी पशुपालकों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- योजना का लाभ देने के लिए लाभार्थीयो का चयन लॉटरी द्वारा किया जायेगा।
- प्रदेश के के गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, सभी लखपती दीदी पशुपालकों तथा लॉटरी द्वारा चयनित जनआधार कार्ड धारक पशुपालक के अधिकतम 02 दुधारू गाय/02 दुधारू भैंस/01 दुधारू गाय एवं 01 दुधारू भैंस/10 बकरी/10 भेड/01 उष्ट्र वंश पशु को फ्री बीमा का लाभ दिया जायेगा।
- इस योजना में बीमित गाय, भैंस और ऊंट की आकस्मिक मृत्यु होने ₹40,000 का मुआवजा दिया जायेगा। वही भेड़-बकरी के लिए ₹4,000 का मुआवजा दिया जायेगा।
Read Also :- PM Awas Yojana 2.0 Registration
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की पात्रता
- राजस्थान राज्य के सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक योजना के लिए पात्र है।
- योजना में राज्य के सभी गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, लखपती दीदी पशुपालकों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
- पशुपालक इस योजना में बीमा के लिए केवल टैग्ड पशु का ही पंजिकरण करवा सकते है। जिन पशुपालको के पशुओं की टैंगिग नही है तो वह पशुओं के टैंग लगवाये जाने के बाद ही पंजीकरण करवा सकते है ।
- केवल उन्ही पशुओं का बीमा करवाया जा सकता है जिसका किसी अन्य पशु बीमा योजनान्तर्गत बीमा नही किया गया हो।
जरूरी दस्तावेज
- जनआधार
- निवास और आय प्रमाण-पत्र
- पशुपालन के लिए प्रयुक्त भूमि के कागजात
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, पशुओं की फोटो
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना चाहिए)
Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana में आवेदन कैसे करें
- पशुपालक को mmpby.rajasthan.gov.in पर जाना है।
- इसके बाद आपको सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा।
- इस होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करे का विकल्प दिखयी देगा उसपर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद Registration Form (पंजीकरण फॉर्म) खुलकर आ जायेगा।
- इस फॉर्म पर “मैं पंजीकरण के उद्देश्य से जन आधार के उपयोग के लिए अपनी सहमति देता हूँ” मैंने सभी नियम और शर्तें पढ़ ली हैं पर टिक करना है और जनाधार संख्या दर्ज करके Fetch Details पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक पेज खुलकर आएगा।
- इस पेज में मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करके मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरहा आप आवेदन कर सकते है।
नोट – लाभर्थियो का चयन लॉटरी द्वारा किया जायेगा। जिसके बाद चयनित पशुपालकों के पशु का निःशुल्क बीमा किया जायेगा। राज्य के अभी गोपाल क्रेडिट कार्डधारक पशुपालक , सभी लखपती दीदी पशुपालकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
FAQs
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना क्या है ।
राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना को पशुपालको के हित में शुरू किया है। इसके जरिये पशुपालको के पशुओ का एक साल का बिमा किया जायेगा।
कौन कौन मंगला पशु बीमा योजना का लाभ ले सकते है ?
राजस्थान के सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक, गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक, लखपती दीदी पशुपालको को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana में आवेदन कैसे करे ?
इच्छुक पशुपालक आधिकारिक वेबसाइट mmpby.rajasthan.gov.in पर जाकर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।